दुनिया में आ गए हो तो आना अच्छा है मगर
आने के बाद बिरादर यहाँ बने रहना जरूरी है।
पैरों पर खड़े हो गए तो बहुत अच्छा है लेकिन
खड़े होने के बाद यहाँ लम्बा खड़ा रहना जरूरी है।
भूख लग जाए तो बेटा ये भूख कभी मिटने न देना
मजा खाने का लेना है तो तुम्हारा भूखे रहना जरूरी है।
मत घबराओ इस आग से जो सीने में धधकती है
विज्ञान कहता है कि जीवन के लिए गर्मी बहुत जरूरी है।
थोड़े अजीब हो तुम जो सुखों को देख कर डरते हो
आनन्द जीवन का लेना हो तो दुखों का होना भी जरूरी है।
आनन्द परेशान रहते हो कुछ न कुछ पाने के लिए
तरक्की के लिए तुम्हारे तुम्हें परेशान रहना जरूरी है।
ईश्वर अब जीवन के इस चरण में तुझसे और क्या माँगू
जो मिला है उसे सम्भालने को तेरी कृपा का होना जरूरी है।
दुनिया में आ गए हो आनन्द तो अनुनादित रहो खूब
आने के बाद यहाँ दिलों में सबके बने रहना जरूरी है।
©️®️जरूरी है/अनुनाद/आनन्द/२४.१२.२०२४