Saturday, 8 June 2013

हम जानते हैं……

तुम क्या जानो कि तुम चीज क्या हो,
तुम से बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!!

लाख तुमने खुद को आइने में देखा है,
मगर तुम्हे तुमसे ज्यादा हमने देखा है,
ये सजने-सँवरने की जरुरत नहीं तुमको,
कभी मेरी आँखों से देखो तो खुद को,
तुम बहुत खुबसूरत हो ये हम जानते हैं।

क्यूंकि  तुम से बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!!

बातें कुछ नहीं फिर भी ढेरों बातें करना चाहते हो ,
कॉल करके मुझे फिर खामोश रहते हो ,
तेरे सांसों की हलचल कह देती है दिल की कहानी सभी ,
तुम चुप ही रहो तुम्हे बोलने की कोई जरुरत नहीं ,
तेरी इस ख़ामोशी की जुबान को केवल हम पहचानते हैं

क्यूंकि तुमसे बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!! 

लाख मुझसे मिलने की मिन्नतें करते हो ,
भूलकर दुनिया को तुम ये हिम्मत भी करते हो ,
जब होता हूँ सामने तो सर झुकाए रहते हो ,
कुछ पूछूँ तो जवाब इक प्यारी सी मुस्कान होती है ,
इस मुस्कान में लिपटी तेरी हर शैतानी को केवल हम जानते हैं

क्यूंकि तुमसे बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!! 

तुम्हारी हरकतों से पता चलती हैं तेरी बेताबियाँ सभी ,
पास आने की तमन्ना तुम भी रखते हो और हम भी ,
आकर लग जाओ गले हमसे और दूर होना कभी ,
तुम्हारीं ख़ुशी में मिलती हैं मुझे अब खुशियाँ सभी ,
तुम केवल और केवल मेरी ख़ुशी हो ये अब सब जानते हैं

क्यूंकि तुमसे बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!!

2 comments:

  1. ye poem maine karib chaar mahine pahle likhni shuru ki thi lekin us waqt main blank tha... kuch soch nahi pa raha tha... shabdon ke sath khel to raha tha,par baar -2 likhta fir unhe mita deta. na jane kyun kuch feel hi nahi aa raha tha us waqt !!!!

    lekin jab se khushi se mila hun aur jabse wo meri life ka hissa bani hai tab se mai khud ko complete samajhta hun. ab shayed ye poem mai likh sakun, complete kar sakun!!!!!! but i think that this poem is a continuous function of time and it will never complete. samay ke sath sath isme kuch na kuch add hota rahega.....

    abhi to bas mai yahan apne lappy ke samne baitha apni khushi ke sath apne future ki kalpna matra kar sakta hun...... life me mera meri khushi ke sath jo bhi anubhav hoga, wo sab mai apni is poem me add karta rahunga............

    bas abhi to mujhe apni khushi ko aur janna aur samajhna hai aur likhna hai.... :)

    this poem is my life time project!!!!!!!!

    Love u khushi :)...........

    ReplyDelete
  2. itni khushi tumhe aaj tak nahi mili na...:P

    ReplyDelete