आँखें...
खूबसूरत आँखों पर बहुत कुछ लिखा गया है। मैंने इनके बारे में थोड़ा पढ़ा और सुना भी है। इन आँखों ने बहुत ही क़हर ढाया है। न जाने कितनी लड़ाइयों की वज़ह भी बनी हैं ये आँखें। आँखो के इशारों से कही गयी बात आँखों से ही पढ़ लेने वाले लोग कम ही मिलते हैं। पर जो इस कला में माहिर हो गया उसने दुनिया के सभी रस ले लिए, वो भी बिना किसी के पता चले और बिना किसी को नुकसान पहुँचाए। ज्यादा नही लिखूँगा इस पर । बस जो गुणी हैं वो समझ गए होंगे....
😋
मृगनयनी, कमल नयन और न जाने कितने रूप और परिभाषाओं में आँखों की तारीफों के पुल बाँधे गए हैं। पहले ये सब केवल कवियों की कपोल कल्पनाएँ लगती थी मुझे लेकिन ये सच भी होता है। नीचे फ़ोटो में जो आंखें हैं वो बिल्कुल कमल नयन हैं। आंखों का वक्र बिल्कुल कमल की पत्तियों के समान हैं। मैं इन आँखों के दर्शन रोज करता हूँ।
एक खास और अनोखा चुम्बकीय आकर्षण है। मैं ही नही कई और भी हैं कतार में जो इन आँखों से प्रभावित है। आप भी जरूर महसूस करेंगे इस सम्मोहन को, जो इन आँखों मे सागर जितनी विशालता लिए हुए है......!