Saturday, 2 February 2013

हम जानते हैं !


तुम क्या जानो कि तुम चीज क्या हो,
तुम से बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!!

लाख तुमने खुद को आइने में देखा है,
मगर तुम्हे तुमसे ज्यादा हमने देखा है,
ये सजने-सँवरने की जरुरत नहीं तुमको,
कभी मेरी आँखों से देखो तो खुद को,
तुम बहुत खुबसूरत हो ये हम जानते हैं।
तुम से बेहतर तुम्हे हम जानते हैं !!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment