मैं डरता हूँ
जब मैं किसी और कोहद से ज़्यादा
झुकते हुए देखता हूँ
किसी के पैर छूते देखता हूँ
आज्ञाकारी बनते देखता हूँ
रोल मॉडल बनाता देखता हूँ
अनावश्यक सम्मान करता देखता हूँ
दुनिया के हिसाब से चलता देखता हूँ
दृढ़ अनुशासन में देखता हूँ
व्यस्त देखता हूँ
अपनों की चिंता करते देखता हूँ
भविष्य के विषय में सोचते देखता हूँ
सफल होते देखता हूँ
उसके बाद का अकेलापन देखता हूँ
लोगों को उसकी तरफ़ उम्मीद लगाये देखता हूँ
निर्णय लेने में अकेला खड़ा देखता हूँ
हर गलती का ज़िम्मेदार बनते देखता हूँ
ख़ुद से ही लड़ता देखता हूँ
अपनी ही सफलताओं से डरता देखता हूँ ।
मैं डरता हूँ
जब मैं किसी और में
अपने आप को देखता हूँ!
डरता हूँ/अनुनाद/आनन्द/२७.०१.२०२४
No comments:
Post a Comment