अब अपने डर को हम
ज़ाहिर भी करें तो कैसे
सही ग़लत में उलझ जाते हैं
बस हम आदमी आम है।
होठों तक आयी थी,
न मालूम क्यूँ छोड़ दी,
लो कह दिया नही पीते,
हमारे में शराब हराम है।
बड़े क़रीने से छुपा जाते हैं,
मुफ़लिसी की लकीरों को,
महफ़िलों में अब नहीं जाते,
कह देते हैं कुछ ज़रूरी काम है।
तंगी तो देखो हमारी इस क़दर है,
खड़े हम बाज़ार के बीचों बीच में हैं,
भूख-प्यास से बेहाल पर हालात नाज़ुक,
बोल दिए क्या खाएँ, आज तबियत नासाज़ है।
No comments:
Post a Comment