Friday, 26 March 2021

रात, खिड़की, रेलगाड़ी और कुछ ख्याल तेरे!

आज भी 
जब मैं
सुनता हूँ
आवाज 
रेलगाड़ी की
तो एक चमक
कुछ पल को
भर जाती है
मेरी आँखों में
दिल को होती है 
उम्मीद कि
तुम भी लौट आओगे
एक दिन 
इसी रेलगाड़ी से...

उम्मीद
हो भी क्यूँ न!
आखिरी बार 
तुम्हारे साथ थे 
रेलवे स्टेशन पर 
छोड़ आए थे तुम्हें
रेलगाड़ी में...
आज भी मुझे
याद है 
तुम्हारी वो आँखे
परेशान चेहरा 
पैरों की हलचल
हथेलियों का उलझना
हृदय की वेदना
और मेरा
रखकर दिल पर
बहुत भारी पत्थर
तुमको जबरन 
गाड़ी में चढ़ाना
जब रेलगाड़ी
चलने को हुई थी।

उम्मीद 
तुम्हारे लौटने की
बनी रहेगी
तब तक
जब तक
रहेंगे ये 
स्टेशन
और
चलती रहेगी
एक भी 
रेलगाड़ी।

आज भी 
जब मैं
सुनता हूँ
आवाज 
किसी रेलगाड़ी की......

©️®️रेलगाड़ी/अनुनाद/आनन्द कनौजिया/२६.०३.२०२१

No comments:

Post a Comment