Wednesday 22 June 2022

जादू-टोना

कौन कहता है ये जादू-टोने नहीं होते

ग़ज़ब अजूबों के अजब तजुर्बे नहीं होते 

सब कुछ सीखा यहाँ हमने हंसते-रोते

और फिर देखो ये जादू नहीं तो और क्या

एक चेहरे को देखा और सब कुछ हम भूल गए……


बचपन से थे अच्छे से पढ़ते-लिखते 

लोग बाग़ तारीफ़ करते नहीं थकते

सारे समीकरण ज़ुबान पर थे बने रहते

चेहरे पर उनकी ज़ुल्फ़ों से जो लिखी इबारतें

इक बार जो पढ़ी तो सारे किताबी समीकरण भूल गए…..


गुणा-गणित में हम मिनट नहीं लगाते

जोड़-घटाने में हम सबको पीछे रखते 

चलता-फिरता बही-खाता सबका हिसाब रखते

होठों की हल्की मुस्कान और उनके पीछे चमकीले दाँत

और फिर उनकी चकाचौंध में हम सारी दुनियादारी भूल गए…..


बेहतरीन चीजों का हम शौक़ थे रखते 

पसंद की चीजों को संजोकर थे रखते

अपनी हर चीज को दिल से लगा कर रखते

बस उनके जीवन में आ भर जाने से देखो 

एक उनको अपनाकर हम सब कुछ अपना भूल गए….


कौन कहता है ये जादू-टोने नहीं होते

ग़ज़ब अजूबों के अजब तजुर्बे नहीं होते 

सब कुछ सीखा यहाँ हमने हंसते-रोते

और फिर देखो ये जादू नहीं तो और क्या

एक चेहरे को देखा और सब कुछ हम भूल गए……


©️®️जादू/अनुनाद/आनन्द/२२.०६.२०२२




No comments:

Post a Comment