ये जो बड़े गर्व से अपना इतिहास सुनाते हैं, जरूर अमीर होंगे,
क्योंकि गरीबों का कोई भूत, भविष्य और वर्तमान नही होता।
भूखा पेट, प्यासे होठ और अधनंगे बदन वालों का कोई देश नही होता,
रोटी धर्म इनका और जाति गरीबी, इनके पास लड़ने को हिंदुस्तान पाकिस्तान नही होता।
वीरता और महानता के किस्से लिखे और पढ़े गए केवल राजाओं के,
युद्ध में लड़ने वाले सिपाहियों की बहादुरी के बताओ कितने किस्से सुने हैं तुमने?
तुम्हारा तो कोई इतिहास नही कोई नाम नही, बताओ कौन सुनेगा तुमको,
और वो जो ऊँचाई पर है, तुम पर तरस भी खा लें तो महान हो जाते हैं।
ये सियासी खेल है सियासत के बड़े-2 लोग इसे खेलते है,
तुम भी जरूरी हो इस खेल में वरना ये किसकी जिंदगी से खेलेंगे।