कोई दुख में हो तो उसे सुख की आस न दें!
बस अपना साथ दें....
बस अपना साथ दें....
दिख जाए जरूरतमंद कोई अगर तो आगे बढ़कर,
बस अपना हाथ दें....
बस अपना हाथ दें....
जो दिख जाए आंखों में बेबसी के आंसू, तू उन्हें,
छलकने से रोक दे....
छलकने से रोक दे....
दौर मुश्किल है तेरे लिए भी, मेरे लिए भी !
सब्र रख और समय दे....
सब्र रख और समय दे....
अकेला नही है तू, लोग बहुत मिलेंगें, आगे बढ़!
अपनी सोच को आयाम दें...
अपनी सोच को आयाम दें...
सफर कठिन है और तेरे पैर कमजोर! ठान कर,
तू बस पहला कदम दे....
तू बस पहला कदम दे....