Friday, 16 September 2022
अधूरी इच्छा
Tuesday, 23 August 2022
तुम्हारा होना
Friday, 12 August 2022
दिन कहाँ अपने
Thursday, 21 July 2022
ऐसा तो कभी हुवा ही नहीं...
Sunday, 3 July 2022
पैसा
लोग कहते हैं
कि
पैसा चलता है…
मगर
सच तो ये है
कि
लोग चलते हैं…
पैसा लेकर !
पैसा लेकर
मस्तिष्क में,
चेहरे पर,
व्यवहार में,
और
अन्त में
जेब में।
©️®️पैसा/अनुनाद/आनन्द/०३.०७.२०२२
काशी
कुछ बेहद ही अच्छी यादें हैं जो
कभी संग मेरे बनारस में घटी हैं !
मैं अब काशी में नहीं रहता लेकिन
सुनो! पूरी काशी मुझमें रहती है।
बीएचयू कैम्पस, लिंबड़ी कॉर्नर और अस्सी
समय बीता मेरा वीटी और सेंट्रल लाइब्रेरी,
सी वी रमन, मोर्वी और लिंबड़ी ख़ूबसूरत
पर खाना ग़ज़ब जहाँ वो धनराज गिरी।
वो मशीन लैब वो ढेर सारे प्रैक्टिकल
हाई वोल्ट सर्किट के बीच मज़ाक़ के पल
पढ़ने लिखने का मज़ा था या दोस्तों के संग का
सब भूल गए पर भुला पाते नहीं वो पल!
नशा काशी का था या गोदौलिया की ठंडाई का
ठंड दिल को जो मिली वो गंगा पार की रेत का
गंगा आरती के अनुनाद से जो उपजा मुझमें आनन्द
कृपा भोले बाबा की तो आशीर्वाद संकट मोचन का।
कुछ बेहद ही अच्छी यादें हैं जो
कभी संग मेरे बनारस में घटी हैं !
मैं अब काशी में नहीं रहता लेकिन
सुनो! पूरी काशी मुझमें रहती है।
©️®️काशी/अनुनाद/आनन्द/०३.०७.२०२२
Monday, 27 June 2022
कुछ यूं तेरा असर ...
पथरीली सड़क पर जैसे हरी दूब
उमसती गर्मी में चल जाए हवा खूब
तपती दुपहरी में बादल का आना
यूँ ही तो होता है तेरा मुस्कुराना।
गेहूँ की बालियों की लहलहाती खनकन
चिलचिलाती धूप में जैसे चमकते स्वर्ण
इस चकाचौंध में कहीं छाँव मिल जाना
हाँ यूँ ही तो होता है तेरा खिलखिलाना।
वो बगीचा, नदी, ताल-तलैया घूमना
वो यारों के संग ठहाकों का दौर होना
इन सब में भी दिल का कहीं खो जाना
कुछ यूँ भी तुम जानते हो दिल चोरी करना।
माथे पर पसीने का छलक जाना
गर्मी से कपड़ों का तर हो जाना
लगे कि ठंडी पुर्वी बयार का आना
यूँ ही होता है तेरा बग़ल से गुज़र जाना।
इधर-उधर की बातों में प्यार छुपा होना
बड़े धैर्य से टक-टकी लगा तुझे देखना
इरादे समझ कर वो शर्म से पानी-२ होना
कुछ यूँ भी तो दिल के कभी राज खोलना।
प्यास से सूखे गले को पानी मिल जाना
तपते बदन को ठंडक मिल जाना
बंजर धरती पर बारिश का गिरना
यूँ ही तो होता है तेरा मुझको छूना।
वो काली साड़ी में तेरा मिलने आना
मेरे पसंदीदा रंग का नीले से काला होना
घूरना इस कदर कि दिखे मेरा बेसब्र होना
कुछ यूँ भी तो होता है तेरा काला जादू-टोना।
सुराही सी गर्दन पर पल्लू लटकना
खुली बाँहें और बल खा कर चलना
पल में ज़मीन से सातवें आसमाँ जाना
यूँ ही तो होता है तेरा मेरे गले लग जाना।
जीवन की उलझनों में परेशान होना
भरे उजाले में भी एक अंधेरे का होना
फिर एक रोशनी की किरण दिखना
यूँ ही तो होता है तेरा कंधे पे सिर रखना।
पथरीली सड़क पर जैसे हरी दूब
उमसती गर्मी में चल जाए हवा खूब
तपती दुपहरी में बादल का आना
यूँ ही तो होता है तेरा मुस्कुराना।
©®कुछ यूं तेरा असर/अनुनाद/आनन्द/२७.०६.२०२२