नव वर्ष में कोरोना के वेरीयंट जितनी शुभकामनाएँ😆🙏
१. आप भी कोरोना से सीखें और अपने में नित नए बदलाव करते रहें ।
२. दुनिया को आपके अनुसार जीना पड़े न कि आप दुनिया के हिसाब से ।
३. आपके दुश्मन आपसे लड़ने के तरीक़े ढूँढते रहे मगर अन्त में उन्हें आपके साथ ही जीना पड़े।
४. सदैव सुर्ख़ियों में बने रहें और खूब नाम कमाएँ।
५. हमेशा आपके अति आधुनिक संस्करण से मेरी मुलाक़ात हो।
६. आपसे मिलकर मैं सदा प्रेरित होता रहूँ और आपकी तरह आगे बढ़ने की कोशिश करता रहूँ।
७. आपकी ख्याति कोरोना के संक्रमण से भी तेज फैले।
८. परिस्थितियों के अनुसार रहें और नित नयी मज़बूती लेकर और उभर कर सामने आएँ।
९. कोरोना की तरह आपका सिक्का पूरी दुनिया में चले ।
१०. आपके प्रयासों से विश्व के सभी देशों को एक प्लेटफार्म पर आना पड़े।
अन्त में यही कहूँगा कि आपकी छवि अंतर्राष्ट्रीय हो।
जिस तरह आप २०२१ सर्वाइव कर गए,
उसी तरह २०२२ भी सर्वाइव कर जाएँ……..
कोरोना का कोई भी वेरीयंट आएँ,
वो आपका बाल भी बाँका न कर पाए……..
ईश्वर करे कोरोना का सबसे आधुनिक वेरीयंट भी
बस आपके शब्दकोश में इज़ाफ़ा ही कर पाए !
बस उस ईश्वर से यही कामना है मेरे दोस्त कि
हम दोनो एक-दूजे को २०२३ भी विश कर पाएँ।
आपके लिए इससे अच्छी दुवा मैं और नहीं माँग सकता, मगर आपका लालच न ख़त्म हो रहा तो रज़ाई के अंदर से हाथ निकाल कर आप भी अपने ईश्वर से माँग सकते हैं। 😎
इन्हीं सब बातों के साथ आपको नूतन वर्ष की शुभकामनाएँ 💐। ईश्वर आपको और अधिक इम्यून करे और रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करें । आप सदा मेरे साथ अनुनादित रहें।
आपका मित्र-
आनन्द कुमार कनौजिया (अनुनाद वाले)
दिनाँक- ०१.०१.२०२२ (एक और एक बाईस)
©️®️नव वर्ष/अनुनादित आनन्द/०१.०१.२०२२