एक गलती हमसे बस यही हुई थी न....
तेरी मुस्कान को मासूम समझ बैठे थे न!
कहाँ पता था कि चेहरे पे चेहरे होते हज़ार न....
एक बहरूपिये को हम अपना दिल दे बैठे थे न!
तुम मतलबी थे हिसाब-किताब के बड़े पक्के थे न....
तुम्हारी बनावटी चाहत को हम प्यार समझ बैठे थे न!
भूल गए थे तुम कि कभी-२ बारिश भी होती है न....
रंगे सियार का रंग कच्चा, देखो उतरता भी तो है न!
एक सीख मिली कि दुनिया बस मतलब की है न....
क्या करते कि इस दुनिया से परे तुम भी तो नहीं न!
©️®️मतलबी/अनुनाद/आनन्द कनौजिया/२५.०७.२०२१